एनयूजे ने न्यूज पोर्टल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग,दी तहरीर                               

Share the News

एनयूजे ने न्यूज पोर्टल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए दी तहरीर, कार्रवाई की मांग                       

पौड़ी। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड की पौड़ी इकाई ने भ्रामक खबर प्रकाशित कर यूनियन की छवि धूमिल करने वाले उद्यम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पौड़ी में नामजद शिकायती पत्र सौंपा है। 

सोमवार को एनयूजे पौड़ी इकाई के जिलाध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पौड़ी में कोतवाल को शिकायती पत्र देकर बताया कि रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर निवासी भूपेश छिमवाल द्वारा स्वयं को पत्रकार बताकर इंटरनेट न्यूज पोर्टल, सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से (नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स) के नाम का दुरुपयोग करते हुए झूठी, तथ्यहीन और संगठन विरोधी खबरें प्रकाशित की जा रही हैं।

खबर में उसके द्वारा गत दिनों अफीम के गिरफ्तार एक व्यक्ति दामोदर लाल शर्मा को यूनियन का पदाधिकारी बताया गया है।

जबकि स्मैक के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का संगठन से कोई संबंध नहीं है। भूपेश छिमवाल द्वारा संगठन का नाम जोड़कर पत्रकार संगठन, पदाधिकारियो व सदस्यों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाल से आरोपी के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किए जाने तथा इंटरनेट मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक व दुर्भावनापूर्ण कंटेंट पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

प्रतिनिधिमंडल में पौड़ी इकाई के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह व गणेश सिंह नेगी शामिल रहे।

See also  जैनोली इण्टर कॉलेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिप्रेरण कार्यक्रम
error: Content is protected !!