राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में हुआ: एक-दिवसीय अंतर-संकाय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्टर -बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर स्वर्गीय श्रीजय वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत अल्मोड़ा में एक-दिवसीय अंतर-संकाय बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के 42 छात्र-छात्राओं ने पुरुष एकल, महिला एकल और पुरुष युगल वर्गों में प्रतिस्पर्धा की।
पुरुष एकल में एमए तृतीय सेमेस्टर के मुकुल जलाल ने खिताब जीता, जबकि एमए प्रथम सेमेस्टर के अक्षत जोशी उपविजेता रहे। महिला एकल में अर्थशास्त्र विभाग की शोध छात्राएं कोमल आर्या और पलाक्षी मेहरा क्रमशः विजेता और उपविजेता रहीं। पुरुष युगल में मुकुल जलाल एमए तृतीय सेमेस्टर और एमएससी तृतीय सेमेस्टर के सचिन आर्या विजेता जबकि एमए तृतीय सेमेस्टर के मनीष जोशी और एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर अंकित आर्या उपविजेता रहे।
यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पी.एन. तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुई, अपने संबोधन में प्रोफेसर तिवारी ने फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभात रावत और सचिव प्रदीप कुमार ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।महाविद्यालय क्रीडा सचिव डॉ. रुचि साह दोनों छात्र संघ पदाधिकारी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने खेल और योग के माध्यम से स्वस्थ मन और राष्ट्र निर्माण की अहमियत को रेखांकित किया। तथा उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रमों को निकट भविष्य में करवाने के लिए प्रेरित भी किया।
प्राचार्य महोदय ने डॉ. रूचि साह, कार्यक्रम संयोजक, को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सहयोग प्रदान करने वाले छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय टीचिंग स्टाफ, और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ राहुल चन्द्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं, एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट न केवल खेल भावना का उत्सव था, बल्कि युवाओं को सकारात्मक जीवनशैली अपनाने और समाज की बुराइयों से दूर रहने के लिए प्रेरित करने वाला कार्यक्रम भी साबित हुआ।
