उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय क्षेत्रीय अध्‍ययन केन्‍द्र रानीखेत में निःशुल्क पुस्‍तक मेले के आयोजन

Share the News

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023 से स्नातक स्तर में एन0ई0पी तथा परास्नातक स्तर में सत्र 2020 से सेमेस्टर प्रणाली प्रारम्भ की गयी। जिसके उपरान्त वार्षिक पाठ्यक्रम पर आधारित पुस्तकें वर्तमान पाठ्यक्रम के अनुरूप नहीं है। परन्तु उक्त वार्षिक प्रणाली की पुस्तके विभिन्न प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं] सोबन सिंह जीना तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत संस्थागत विद्यार्थियों शोधार्थियों तथा विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण करने वाले अध्यापकों इत्यादि हेतु बहुत उपयोगी होने के कारण माननीय कुलपति महोदय के आदेशानुसार इन पुस्तकों को व्यापक छात्र हित एवं जनहित दृष्टिगत रखते हुए निःशुल्क वितरित किया जाना है पुस्तकों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए राजकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय रानीखेत अल्‍मोड़ा में दिनांक 20-11-2025 तथा 21-11-2025 को उत्‍तराखण्‍ड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय हल्‍द्वानी के क्षेत्रीय केन्‍द्र रानीखेत व अध्‍ययन केन्‍द्र &17007 राजकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय रानीखेत द्वारा एक व्यापक पुस्‍तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। अतः क्षेत्र की समस्त संभ्रांत जनता, शिक्षकों संस्‍थागत विद्यार्थियों शोधार्थियों विश्‍वविद्यालय के पूर्व पंजीकृत छात्रों (जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे) व अल्मोड़ा जनपद के सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों से निवेदन है कि इस आयोजन का लाभ उठायें।

See also  ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने निकाय चुनाव में आरक्षण संबंधी याचिका में दिया यह फैसला....
error: Content is protected !!