पहाड़ी आर्मी ने नरीमन चौक माता जिया रानी व कुसुमखेड़ा चौक श्री गोलज्यू महाराज रखने की मांग 

Share from here

हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी ने हल्द्वानी मेयर को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं की राजधानी है जहां पहाड़ी हिंदू समाज बहुसंख्यक रूप में है फिर भी हमारी सांस्कृतिक पहचान लगातार मिट रही है
पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने मेयर गजराज सिंह बिष्ट के सामने मांग रखी कि बहुसंख्यक पहाड़ी हिंदू समाज की जन-आकांक्षा अनुसार हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा चौक को श्री गोलज्यु चौक और काठगोदाम के नारिमन माता जिया रानी चौक रखा
क्योंकि ये विभूतियां हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान के द्योतक हैं। न्याय देवता श्री गोलज्यु के आशीर्वाद से यह क्षेत्र परिपूर्ण रहा हैं और उत्तराखंड की ऐतिहासिक कत्यूरी माता जिया रानी की वीरता और बलिदान से
आज हमारे बच्चे और युवा अपनी संस्कृति की जड़ों से कट रहे हैं क्योंकि सरकार और प्रशासन ने हमारे समाज के इतिहास की अनदेखी की है जिस कारण हमारा पहाड़ी हिंदू समाज अपने ही राज्य में कमजोर हो रहा है, यहाँ हमारी भाषा, त्यौहारों, ऐतिहासिक घटनाओं, देवी-देवताओं, परंपरा-संस्कृति और वीर एवं बलिदानी पुरुष/महिला को कोई सरकारी मान्यता-पहचान नहीं मिल पाई है
हमारे लोग बाहरी राज्यों के प्रतीकों और नायकों को अपनाने को मजबूर हो रहे हैं क्योंकि अपने प्रतीकों के बारे में बच्चों/युवाओं को किसी विद्यालय में नहीं पढ़ाया जाता और न ही किसी चौक-चौराहों या सामाजिक स्थलों के माध्यम से उनकी स्मृति को उजागर किया गया है। इस परिस्थिति को बदलने का संकल्प उठाने की आवश्यकता है, ।
पहाड़ी हिन्दू सशक्तिकरण अभियान के संयोजक विनोद शाही ने कहा यदि इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा और हमारे पहाड़ी हिंदू समाज को पुनः अनदेखा कर अन्य लोगों/समाज/मत-संप्रदायों का ही महिमा मंडन किया जाएगा तो हम इसका प्रतिकार करेंगे
इस दौरान नगर अध्यक्ष भुवन पांडेय,कोषाध्यक्ष भगवंत सिंह राणा, जिला संगठन महामंत्री राजेंद्र कांडपाल ,जिला कोषाध्यक्ष बलबीर जोशी ,अरुण शाह,गौरव गोस्वामी,विनोद नेगी आदि मौजूद रहे।


Share from here
See also  कैग रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, उत्तराखंड में वन संरक्षण के लिए मिले फंड से खरीदे गए आईफोन और आफिस सजावट का सामान
error: Content is protected !!