रानीखेत। गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य रानीखेत महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गृह विज्ञान विषय की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिसमें बी.ए.प्रथम सेमेस्टर की सना ने प्रथम स्थान, बी. ए. प्रथम सेमेस्टर की काजल आर्या ने द्वितीय स्थान व बी.ए.तृतीय सेमेस्टर की शोभा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य विभाग की डॉ. दीपाली कनवाल व समाजशास्त्र विभाग की डॉ.नीमा बोरा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉ.पारुल बोरा व डॉ. नीतिका द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डॉ.बरखा रौतेला, डॉ.निष्ठा शर्मा,डॉ. आस्था अधिकारी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहें।
















