रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। पांच जून को विश्व पर्वावरण दिवस का अवसर आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासोट के लिए खास रहा,प्राथमिक विद्यालय में भारतीय भाषा समर कैंप के समापन दिवस और पर्यावरण दिवस पर बतौर अतिथि महासचिव पर्वतीय कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन दीपक करगेती और आनन्द सिंह बिष्ट का बैच अलंकरण के बाद काफल वृक्ष देकर स्वागत किया ।
उसके बाद दीपक करगेती के साथ अतिथि आनंद सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य दयाशंकर गिरी,परामर्श दाता अध्यापक कृपाल सिंह शीला, सीआरसी समन्वयक ठाकुर पाल सिंह जी और एस एम सी अध्यक्ष भावना देवी और विद्यालय संरक्षक नन्द किशोर उप्रेती ने समूचे विद्यालय में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया।
दीपक करगेती ने पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण के अंत के बारे में विस्तार से बताया और सभी छात्रों और क्षेत्रवासियों से निवेदन किया कि जितना रोक सकें प्लास्टिक के प्रयोग को रोकें, सड़क में कहीं पर भी प्लास्टिक न फेंके।
ठाकुर पाल सिंह ने बताया कि वृक्ष लगाकर ही हम पृथ्वी को बचा सकते हैं।सभी बच्चों के अभिभावकों को अतिथियों और प्रधानाचार्य दयाशंकर गिरी,कृपाल सिंह शीला द्वारा मां के नाम एक एक पेड़ लगाने के लिए भी घर को दिए गए और सभी से निवेदन किया कि घर पर जाकर भी आज से वृक्षारोपण का कार्य करेंगे।
इससे पहले बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण का संदेश प्रेषित किया।