बाल्मीकि समुदाय के उत्थान हेतु आवासीय भूमि आवंटन एवं स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने के संबंध में मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन।
रानीखेत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रानीखेत पहुचने पर फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस मालरोड़ जाकर जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा विनोद भार्गव, भारतीय जनता पार्टी, जिला रानीखेत के नेतृत्व मे बाल्मीकि समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रानीखेत शहर में विगत वर्षों से रह रहे अपने समाज के लोगों की अत्यंत संवेदनशील समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होनें अवगत कराया है कि बाल्मीकि समाज छावनी क्षेत्र मे विगत कई वर्षो से रहता आ रहा है।
समाज के अधिकांश परिवार अपनी स्वयं की भूमि एवं भवन ना होने की समस्या का दंश झेल रहे हैं।
जहा अधिकांश ऐसे परिवार भी हैं जो अपनी भूमि, भवन न होने के कारण शहर से पलायन कर चुके हैं और वर्तमान में भी पलायन की स्थिति बनी हुई है।
जिस कारण क्षेत्र में धीरे धीरे वाल्मीकि समाज की आबादी में कमी होती जा रही है।
वही हमारे समाज का शिक्षित एवं परिश्रमी युवा व महिलाएं आज भी अनिश्चित दैनिक मजदूरी व ठेका प्रथा पर कार्यरत होने के कारण इस महंगाई के कालखंड में पूर्ण मानदेय प्राप्त न होने के कारण असुरक्षित भविष्य व अंधकारमय जीवन जीने को मजबूर हैं।
मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से वाल्मीकि समाज के लोगों ने ऐसे परिवार जो पूर्णतया भूमिहीन हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रानीखेत शहर के सरकारी रिक्त सुरक्षित भूभाग को भवन निर्माण हेतु आवंटित करने का आग्रह किया है।
ज्ञापन देने में सुमन चौधरी, विनोद, अशोक, अनिल चौधरी, दयाल, विपिन भार्गव व मोंटी उपस्थित रहे।

