हरेला पर्व पर रानीखेत रेंज में वृक्षारोपण अभियान

Share the News

रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। हरेला पर्व के  अवसर पर आज रानीखेत वन प्रभाग के तीन प्रमुख स्थलों — सोनी सेक्शन (कम्पार्टमेंट 23), गनियाद्योलो सेक्शन (कम्पार्टमेंट 6) और द्वारसों सेक्शन (कम्पार्टमेंट 2) — में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस अभियान के दौरान कुल 600 पौधे रोपे गए। इस पर्यावरणीय प्रयास में वन विभाग के कर्मचारियों एवं स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

हरेला पर्व के इस अवसर पर आयोजित यह अभियान न केवल हरित क्षेत्र बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि यह लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी प्रतीक है।

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा, वन दरोगा होशियार नाथ, संजय मेहरा, वन आरक्षी भूपाल मेहता, नवीन चंद्र तिवारी, दिनेश चौहान, रजत नाथ गोस्वामी , नंदन सिंह अधिकारी और श्रमिक हेमन्त, प्रकाश एवं कुबेर रावत तथा स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

See also  नैनीताल : सरस्वती खेतवाल के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली विशाल जन समर्थन रैली
error: Content is protected !!