अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट में अशेष हर्षोल्लास पूर्वक विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा महाविद्यालय की ‘रेड क्रॉस यूनिट’ के तत्त्वावधान में “विश्व पर्यावरण दिवस” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य डॉ० चन्द्रा गोस्वामी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता भूमिः पुत्रोsहं पृथिव्याः अर्थात् हमें अपने चारों ओर स्वच्छता रखनी चाहिए, पृथिवी को स्वच्छ रखाना चाहिए।
कम से कम प्लास्टिक का प्रयोग करना चाहिए, जिससे हम प्रकृति को स्वच्छ रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे ।
हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ गिरीश चन्द्र ने विद्यार्थियों व समस्त कार्यक्रम में उपस्थित जनों को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं व प्लास्टिक से दूर रहने, पौधारोपण के प्रति जागरुकता तथा स्वच्छता की ओर अग्रसारित हेतु प्रेरित किया।
रेड क्रॉस यूनिट की सदस्य डॉ० रितिका गिरी गोस्वामी ने कहा कि, प्रकृति को स्वच्छ रखने हेतु हमें आज पर्यावरण दिवस पर संकल्प पूर्वक एक-एक पौधा अवश्य लगाना है और सन्तावत्, सहोदर के समान उन पौधों की रक्षा करनी है ।
जो हमारी भावी पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण प्रदान करेगा । इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सदाबहार पुष्प, गेंदा, रीठा, पैंया, सहजन आदि-आदि पौधों का रोपण किया गया तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।