रानीखेत। हिंदी विभाग के तत्वावधान में गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो पुष्पेश पांडे द्वारा किया गया ।प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा कि गुरु तेग बहादुर जी सिखों के नवे गुरु धर्म, मानवता और सत्य के महान रक्षक थे। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर धर्म एवं स्वतंत्रता की रक्षा की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सुमिता गड़कोटी के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर की शहादत हमें यह सिखाती है कि धर्म या विचार की रक्षा करना मानवता की रक्षा करना है ।
सत्य और न्याय की राह कठिन अवश्य है, परंतु वहीअमरत्व की राह है । काव्य पाठ प्रतियोगिता में कुल आठ प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें प्रथम स्थान शगुन पंत बी 0ए0 प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर नेहा जोशी बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर कंचन नयाल बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल के रूप में डॉ0दीपा पांडे (जंतु विज्ञान ), डॉ0 प्राची जोशी ने अपने विवेक और अनुभव से इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विभाग की प्राध्यापक डॉ कुसुम लता ने सभी का आभार व्यक्त किया, उन्होंने आवाहन किया कि हम सभी यह प्रण लें , कि हम सत्य और न्याय की रक्षा करेंगे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के अनेक छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।
















