नैनीताल : माल रोड में बीती रात पर्यटक पर हमला करने वाले तीन यूवको को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Share the News

  नैनीताल पुलिस ने माल रोड में बीती रात पर्यटक पर हमला करने वाले तीन यूवको को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मॉलरोड में पर्यटक पर चाकुओं से वार करने वालों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नैनीताल निवासी तीन आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।
रविवार रात नैनीताल के मल्लीताल स्थित मॉलरोड में ग्रेंड होटल के समीप यू.पी.से आए कुछ युवक घूम रहे थे।

बेफिक्र होकर मस्तानी चल में घूम रहे पर्यटकों में से एक पर्यटक पर तीन लोकल युवकों ने हमला बोल दिया। यू.पी.के श्रावस्ती से आए 29 वर्षीय कौशलेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया था कि वो घूम रहे थे।

अचानक निचली मॉल रोड से जा रहे कुछ युवाओं को किसी ने ऊपर की रोड से गाली दे दी। युवा गुस्से में ऊपर की सड़क पर आ गए, लेकिन तब तक गाली देने वाला फरार हो गया। युवकों ने घायल पर शक करते हुए उसपर हमला बोल दिया।

युवाओं ने कौशलेंद्र पर किसी नुकीले हत्यार से वार किया, जिससे उसकी गर्दन पर गहरा घाव आ गया। अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आए कौशलेंद्र का इलाज बीड़ी पाण्डे अस्पताल में हुआ। पुलिस के लिए चुनौती बनी इस घटना में एक टीम बनाकर सी.सी.टी.वी.व अन्य परिस्थितियां को खंगाला गया।

See also  जम्मू में धमाके की आवाज के बाद ब्लैक आउट, एयर सायरन बजने शुरू, ड्रोन हमले की आशंका
See also  हल्द्वानी : नकली सोना बैंकों में गिरवी रखकर बैंक को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

आज शाम पुलिस तीनों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली ल् आई। कोतवाल हरीश चंद पंत ने घटना से अवगत कराते हुए कहा कि रोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस ने मल्लीताल के चारटन लॉज निवासी सौरभ और दिनेश आर्या और ऋतुराज कंपाउंड निवासी सूरज कुमार आर्या को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!