रानीखेत मुक्तिधाम के गोपाल गिरी महाराज का निधन, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडेय ने किया अंतिम संस्कार

Share the News

रानीखेत मुक्तिधाम के गोपाल गिरी महाराज का निधन हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र पांडेय एक बार फिर अंतिम संस्कार के लिए आगे आए। उन्होंने साथियों के सहयोग से महाराज का अंतिम संस्कार किया।

विगत 25 वर्षो से रानीखेत के मुक्तिधाम में निवासरत तथा अपनी सेवा दे रहे गोपाल गिरी महाराज का आज निधन हो गया।

पिछले 15 दिनों से उनका स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह लगभग 93 वर्ष के थे। उन्होंने मुक्तिधाम में घोर तपस्या भी की थी।

उनके निधन का समाचार आते ही समाजसेवी सतीश चंद्र पांडे अपनी टीम को लेकर मुक्तिधाम पहुंच गए तथा अंतिम संस्कार का सामान जुटा कर विधि विधान पूर्वक उनका स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर मानवता का परिचय दिया।

आपको बता दें कि समाजसेवी सतीश चंद्र पांडे विगत 25 वर्षों से असहाय, गरीब व लावारिसों की अंत्येष्टि करते आ रहे हैं। अंतिम संस्कार के सभी खर्च समिति ने अपने कोष से किए हैं।

See also  नैनीताल : धानाचुली, मनाघेर, मुक्तेश्वर, क्वेंदल, कुटियाखाल, पहाड़पानी में जमकर बर्फबारी
error: Content is protected !!