5 लाख में सेटिंग, 1 लाख एडवांस… रिश्वत लेते हुए पकड़ा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगा पुलिसकर्मी
बेंगलुरु में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पुलिस इंस्पेक्टर को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान इंस्पेक्टर वर्दी में चिल्लाता हुआ नजर आया और उसने लोकायुक्त अधिकारियों की कार्रवाई का विरोध भी किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोकायुक्त पुलिस के अनुसार आरोपी इंस्पेक्टर गोविंदराजू केपी अग्रहारा पुलिस स्टेशन में तैनात था। उसे एमडी अकबर (42) की शिकायत के आधार पर पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि केपी अग्रहारा थाने में दर्ज एक मामले में मदद करने के बदले इंस्पेक्टर ने उससे 5 लाख रुपये की मांग की थी।
शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि आरोपी इंस्पेक्टर पहले ही शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपये एडवांस में ले चुका था और शेष 4 लाख रुपये लेते समय उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता पर धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज था और गोविंदराजू ने कथित तौर पर रिश्वत के बदले उसे जमानत दिलाने में मदद करने की पेशकश की थी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बेंगलुरु के पूर्व पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पुलिस बल की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने कहा कि वर्दी में इस तरह का व्यवहार बेहद शर्मनाक है और कर्नाटक में खाकी पहनने वाले एक लाख से अधिक ईमानदार पुलिसकर्मी ऐसी घटनाओं से निराश होते हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि इंस्पेक्टर जानबूझकर चिल्ला रहा था ताकि लोग सहानुभूति दिखाएं और उसे बचाने आगे आएं।
दूसरे यूजर ने सवाल उठाया कि जब अंजाम पता होता है तो लोग रिश्वत जैसे काम क्यों करते हैं। कई लोगों ने ऐसी कार्रवाइयों को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे प्रशासन में भ्रष्टाचार के खिलाफ डर बना रहेगा।




















