38वें राष्ट्रीय खेल के समापन के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, सघन चैकिंग अभियान जारी

Share from here

14 फरवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन कार्यक्रम के सकुशल आयोजन हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, सघन चैकिंग अभियान जारी

हल्द्वानी। 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन कार्यक्रम में मा0 केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी की गरिमामयी उपस्थिति के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है।

जनपद पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश, होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, रोडवेज/बस/टैक्सी/टैम्पों आदि स्थानों में लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। जिले बम निरोधी दस्ते तथा डॉग स्क्वॉड की टीमें लगातार अर्लट मोड* में कार्य कर रही हैं।

समापन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपद/ अर्न्तजनपदीय पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

आईपीएस-08, अपर पुलिस अधीक्षक 14, पुलिस उपाधीक्षक 32, निरीक्षक- 68, उ0नि0/अपर उ0नि0- 230, हे0का0/ कानि0- 1014, पीएसी- 04 कम्पनी 02 प्लाटून, CAPF- 04 कम्पनी, BDS टीम- 05, CPU हॉक- 15, हो0गा0- 150
इसके अतिरिक्त जनता की सुविधा हेतु हल्द्वानी शहर में सुव्यवस्थित आवागमन हेतु एक प्रभावी यातायात डार्यवर्जन प्लान, शटल सेवा व्यवस्थापन, वाहनों हेतु पार्किग व्यवस्था की गयी है साथ ही समापन समारोह में सम्मिलित होने हेतु निर्धारित पास लेकर जाना अनिवार्य है।

38वें राष्ट्रीय खेल के समापन के दौरान असुविधा से बचने हेतु नियमों का पालन करें-

1- पास की व्यवस्था- प्रशासन द्वारा एसडीएम कार्यालय से पास जारी किए जा रहे हैं। कृपया अपनी पहचान के अनुसार पास प्राप्त करें। निर्धारित पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
2. पार्किंग और प्रवेश-निर्धारित स्थानों पर ही वाहन पार्क करें। निर्धारित प्रवेश द्वार से प्रवेश की अनुमति होगी।
3. सुरक्षा के नियम- आयोजन स्थल पर सुरक्षा जांच के लिए प्रशासन/पुलिस का सहयोग करें।
4. आम जनमानस के लिए सुविधा-जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर खेल समापन के समारोह का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। आप इन स्थानों से भी खेल समापन समारोह का आनंद ले सकते हैं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

किसी भी संदिग्ध की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9412087770 में दें। भ्रामक सूचना देने पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

नैनीताल पुलिस की आप सभी से अपील है नियमों का पालन कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, ताकि यह आयोजन सभी के लिए सुरक्षित और आनंददायक हो।

 

See also  नैनीताल : भवाली में पिकअप वाहन खाई में गिरा

Share from here
error: Content is protected !!