रानीखेत : आर्मी पब्लिक स्कूल का गौरव — पूर्व छात्र मिहिर जोशी ने CDS परीक्षा में प्राप्त की 18वीं रैंक

Share the News

रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत के पूर्व छात्र मिहिर जोशी ने केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) में ऑल इंडिया 18वीं रैंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।

मिहिर जोशी के पिता  हरीश जोशी तथा माता  प्रीति जोशी ने इस उपलब्धि पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनके सतत परिश्रम, आत्मअनुशासन एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य  कमलेश जोशी ने मिहिर जोशी को इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार को उन पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि मिहिर की यह उपलब्धि वर्तमान विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत परिवार ने मिहिर जोशी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं और उनके इस गौरवपूर्ण योगदान को विद्यालय की उपलब्धियों के स्वर्ण अध्याय के रूप में सराहा है।

See also  ATM से पैसे की जगह निकलेगा अनाज! 24×7 मिलेगी सेवा, जानिए इस्तेमाल का तरीका
error: Content is protected !!