भीमताल : राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में वन्यजीवों के आतंक के खिलाफ धरना, बच्चों की सुरक्षा व स्कूल समय में बदलाव की मांग

Share the News

धानाचूली–जाडापानी में वन्यजीवों के आतंक के खिलाफ धरना, बच्चों की सुरक्षा व स्कूल समय में बदलाव की मांग

भीमताल। धानाचूली–जाडापानी क्षेत्र में वन्यजीवों के बढ़ते खतरे को लेकर ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान एसडीएम धारी के माध्यम से जिलाधिकारी एवं मुख्य वन संरक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर समस्याओं से अवगत कराया गया और त्वरित समाधान की मांग की गई।

ग्रामीणों ने क्षेत्र में जंगली जानवरों के लिए चारे की समुचित व्यवस्था, प्रत्येक घर के पास सोलर लाइट लगाने, तथा प्रभावित इलाकों में पिंजरे स्थापित करने की मांग रखी। इसके साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष चिंता जताते हुए विद्यालय समय पर वन विभाग की गाड़ी बच्चों के आगे-पीछे चलाने की मांग की गई।

स्कूल बंद करने के बजाय समय परिवर्तन का सुझाव

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बंद करने के निर्णय का विरोध करते हुए सुझाव दिया कि प्रार्थना सभा का समय कम कर विद्यालयों को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं नजदीक हैं, ऐसे में स्कूल बंद करना विद्यार्थियों के भविष्य के लिए नुकसानदायक होगा।

धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल

धरना-प्रदर्शन के दौरान भीमताल विधानसभा क्षेत्र के नाई गांव के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल सहित मोहन कर्नाटक, लक्ष्मी राम, कमल कुमार, प्रकाश चंद्र, राजेश चंद्र, दीपक चंद्र, प्रेम प्रकाश, भुवन चंद्र, वेद प्रकाश, हेमचंद्र, संजय कुमार, हिमांशु पलाडिया, शिवराज, अर्जुन कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांगों पर शीघ्र कार्रवाई कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की।

See also  केंद्रीय कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग को दी मंजूरी, कर्मचारियों के वेतन में होगी बड़ी वृद्धि
error: Content is protected !!