महाविद्यालय रानीखेत में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन

Share the News

रानीखेत। नशे के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके खतरों से परिचित कराना ही नशा मुक्ति की ओर महत्वपूर्ण कदम है। इसी क्रम में आज दिनांक 9. 5 .2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के नशा मुक्ति प्रकोष्ठ द्वारा एक जन जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से हैड़ाखान क्षेत्र तक निकाली गई।

जिसका उद्देश्य जनमानस को नशा मुक्त समाज की दिशा में जागरूक करना था। सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर पी .एन. तिवारी द्वारा रैली को संबोधित करते हुए कहा गया कि नशे से दूर रहकर ही हम अपने शरीर, मस्तिष्क और आत्म सम्मान की रक्षा कर सकते हैं। यदि हमारे आसपास कोई व्यक्ति नशे की लत से जूझ रहा है ।

तो हमें उसे नजर अंदाज नहीं करना चाहिए ।बल्कि उसे सही मार्ग पर लाने में मदद करनी चाहिए। हम सब मिलकर नशे के खिलाफ एकजुट हो तथा समाज को इस दुष्प्रभावी समस्या से मुक्त कराने का प्रयास करें। तत्पश्चात जागरूकता रैली में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न नारों ……छोड़ दो… छोड़ दो… नशे की आदत छोड़ दो …,नशे की आदत छोड़ दो…. सुखी जीवन से नाता जोड़ लो…. द्वारा जागरूकता फैलाई गई।

हैड़ाखान क्षेत्र में अवस्थित घरों , दुकानों एवं श्रम कार्य में लगे हुए श्रमिकों नशे करने के दुष्प्रभावों को बताते हुए उनसे इस आदत को छोड़ने की अपील की गई। रैली में नशा मुक्ति प्रकोष्ठ संयोजक डॉक्टर पारुल भारद्वाज, डॉक्टर दीपाली कनवाल, डॉक्टर बरखा रौतेला, डॉक्टर शंकर ,डॉक्टर कमल, डॉक्टर रुचि शाह, डॉक्टर संगीता ,डॉक्टर हिमानी नेगी, डॉक्टर रेखा भट्ट ,विक्रम देवराडी ,गोविंद सिंह आदि उपस्थित थे।

See also  हल्द्वानी : चोरगलिया में शराब की भट्टी के विरोध में महिलाओं का 17 दिन से दिन-रात धरना प्रदर्शन जारी
error: Content is protected !!