रानीखेत : अटल उत्कृष्ट कॉलेज ताड़ीखेत के सागर आर्या बने एक दिन के लिए एसडीएम

Share the News

रानीखेत तहसील के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत के सागर आर्या को आज एक दिन के लिए रानीखेत का एसडीएम बनाया गया।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद द्वारा शुरू किए गए मिशन नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तीसरे संस्करण के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत के सागर आर्या ने जूनियर वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। जिसे लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने सागर आर्या को एक दिन का सांकेतिक एसडीएम बनाया और उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया।

आज प्रातः संयुक्त मजिस्ट्रेट के सरकारी वाहन से सागर को ताड़ीखेत से रानीखेत कार्यालय लाया गया। वही तहसीलदार दीपिका आर्या व नायब तहसीलदार राजेन्द्र अधिकारी द्वारा एक दिन के सांकेतिक एसडीएम का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सागर आर्या ने संयुक्त मजिस्ट्रेट की कुर्सी पर बैठकर तहसील के कार्यों के बारे में जानकारी ली और तहसील में सभी पटलों का निरीक्षण किया।

मिशन नवचेतना सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के तीसरे चरण के सभी प्रतिभागियों को संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के लिए दिल्ली भेजा गया। मिशन नवचेतना को लेकर बाकी संपूर्ण जानकारी ब्लॉक समन्वयक डॉ. शिवराज सिंह बिष्ट ने दी, साथ ही इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए सब विद्यालयों की ओर से संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद का आभार जताया।

प्रतियोगिता मे सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज चौमूधार के अंकित बिष्ट प्रथम व पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज भुजान के निशांत बिष्ट द्वितीय और जूनियर वर्ग मे राजकीय इंटर कॉलेज नौगाँव के निर्भय सिंह परिहार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों में आगे बढ़ने की भावना को जागृत करने के लिए एक मुहिम है, इसी कारण इसका नाम नवचेतना रखा गया। उन्होंने इच्छा जताई कि यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहे।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी इस प्रतियोगिता को पूरे प्रदेश भर के स्कूलों में लागू करने की घोषणा की है। मैं उन सभी विजेता छात्रों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि वो इसी तरह अपने क्षेत्र में जो भी वो बनना चाहे, जो भी वो करना चाहे उसमें लगन से करते रहें और वह निश्चित ही आगे बढ़ेंगे।

एक दिन के एसडीएम सागर आर्या ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि सर ऐसे पेपर करा रहे है, और मैं आगे चलकर इस सीट पर बैठने की पूरी कोशिश करूंगा, और इसके लिए मैं पूरी मेहनत करूंगा। जो पेपर दिया था टफ तो था पर कुछ-कुछ मेरे तुक्के भी सही लगे जो सही निकले।

इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह व तहसील कर्मचारीगण सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

See also  रानीखेत : कोटेश्वर महादेव मंदिर में सत्संग व भंडारे का आयोजन
error: Content is protected !!