रानीखेत : भाजपा महिला मोर्चा ने ताड़ीखेत मे बुजुर्ग ग्रामीणों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर का किया आयोजन

Share the News

रानीखेत। राज्य स्थापना वर्ष की रजत जयंती पर रानीखेत भाजपा महिला मोर्चा ने ताड़ीखेत मे बुजुर्ग ग्रामीणों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया।

जिसमे नेत्र रोग चिकित्सक डाँक्टर दीपक शर्मा द्वारा लगभग 60 लोगों की आंखों का परीक्षण किया गया।

वही साथ मे ही मोतियाबिंद के 10 ग्रामीणों को आपरेशन के लिए शीला नेत्र चिकित्सालय रानीखेत भेजा गया। जहा उन मरीजों का आपरेशन किया जायेगा।

शिविर मे लगभग 105 महिलाए पहुची। शिविर मे डाँक्टर दीपक शर्मा द्वारा सोनी देवलीखेत सहित आस-पास गांवों से पहुचे बुजुर्ग ग्रामीणों को आंखों की देखभाल, रोग और उससे बचाव के तौर तरीके बताए गए।

इस अवसर पर भाजपा संयोजक विमला रावत, जिला महामंत्री सुनीता डाबर, रेखा आर्या, मीना वर्मा, बबिता, बसंती बिष्ट, मंडल अध्यक्ष भावना बुधोडी, ग्राम प्रधान दीपिका रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य शशि रावत, समाजसेवी शकुंतला रावत, भगवती देवी राधिका देवी, देवकी देवी, गीता रावत, राधा देवी, पुष्पा जलाल, हेमा जलाल, कमला जलाल, पुष्पा देवी, लक्ष्मी रावत, माया रावत, खाष्टि देवी, हीरा देवी, पिंकी रावत, शारदा रावत, जसोदा रावत, सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

See also  'बीजेपी ने 30 करोड़ रुपये खनन माफिया से इकट्ठे किए', कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत का आरोप
error: Content is protected !!