कांग्रेस कमेटी रानीखेत के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का फूंका पुतला।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। उत्तराखण्ड सरकार मे वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा सदन मे पहाड़ी जनमानस के लिए बोले गए अपशब्दों के विरोध में नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट के नेतृत्व में काग्रेस कार्यकर्ताओ ने गांधी चौक में मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल का पुतला दहन किया ।
बता दे कि मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा सदन में पहाड़ी जन-मानस के बारे मे गलत अपशब्दों का प्रयोग किया गया था। जिससे देखते हुए आज काग्रेस कार्यकर्ताओ ने गांधी चोैक मे एकत्रित होकर मंत्री का पुतला दहन किया।
वही कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मंत्री प्रेम चंद द्वारा सदन में ऐसे अशब्द का प्रयोग करना भाजपा और उनके नेताओं के अहंकार को दर्शाता है। भाजपा सत्ता के घमंड में उनके मंत्री जनता को केवल वोट बैंक ही समझ रहे हैं। वक्ताओ ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल को पहाड़ी जन-मानस से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने यह भी ऐलान किया कि जब भी प्रेम चंद्र अग्रवाल रानीखेत आएंगे तो उनका मुंह काला कर विरोध किया जाएगा।
इस अवसर पर पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडेय, अध्यक्ष पंकज जोशी, कुलदीप कुमार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, दीपक पंत, पंकज गुरूरानी, दीप उपाध्याय सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संचालन चिलियानौला कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा ने किया।