रानीखेत : जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के उचित वर्गीकरण और निपटान के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

Share the News

रिपोर्टर – बलवंत सिंह रावत 

रानीखेत। कुमाऊँ मंडल के निदेशक डॉ. के. के. पांडे के निर्देशन में स्व. गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. के. वर्मा के पर्यवेक्षण में डॉंक्टर दीपक शर्मा (एमबीबीएस, एमडी, सामुदायिक चिकित्सा), सैन्य अस्पताल के कमांडिंग ऑफिसर डॉ. प्रभाकर गुप्ता, कर्नल डॉ. वी. बी. पांडे, छावनी परिषद रानीखेत अधिशासी अधिकारी कुणाल रोहिला, छावनी परिषद सेनेटरी इंस्पेक्टर चंदन कुमार के साथ जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के उचित वर्गीकरण और निपटान के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमे जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के उचित वर्गीकरण और निपटान पर विस्तार से चर्चा की गई।

डॉंक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि छावनी परिषद और सैन्य अस्पताल के साथ बैठक कर जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के उचित वर्गीकरण और निपटान के लिए एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया। हमारी इस पहल का उद्देश्य जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाना है।

उन्होने कहा कि जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन जो हमारे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है और भविष्य में भी जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के सुधार के लिए अल्प समय में इन विभागों के साथ बार-बार इस प्रकार की औपचारिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।

जिससे हम अपने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुरक्षित और स्वच्छ बना सकें। हम जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में और अधिक सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

See also  नैनीताल : निकाय चुनाव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, जिलाधिकारी वंदना सिंह ने किया मतदान
error: Content is protected !!