रानीखेत। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयन्ती वर्ष ( 25 वर्ष होने के अवसर पर) के आयोजन के अर्न्तगत दि० 06.11.2025 को कोषागार, रानीखेत द्वारा तहसील सभागार में एक पेंशनर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कोषाधिकारी, रानीखेत शूरवीर सिंह द्वारा पेंशनरों को पेंशन से सम्बन्धी जानकारी विस्तार से दी गई जिसमें डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का तरिका 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को “Door step” सुविधा, पेंशन में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयाँ ओर परेशानियों को दूर करने आदि से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। पेंशनर जागरूकता शिविर में गो० माहरा राजकीय चिकित्सालय के सहयोग से एक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें डा० दीपक शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा दल द्वारा पेंशनरों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी और उन्हें दवाईयाँ वितरित की गयी।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट, रानीखेत भी उपस्थित थीं। उनके द्वारा लोगों को विधिक सम्बन्धी विभिन्न जानकारियाँ प्रदान की गयी। नगर कोतवाल श्री अशोक धनकड़ ने साईबर जागरूकता के अन्र्तगत पेंशनरों को विभिन्न साईबर काइम सम्बन्धी जानकारी और उससे बचने के उपाय के बारे में विस्तार से बताया गया।
जागरूकता शिविर में नीलम फुलारा, शकील अहमद, वनिता, राहुल बगड़वाल, भावना तिवारी, देवेन्द्र, विजय आदि उपस्थित रहें।
कोषाधिकारी, रानीखेत ने बताया कि दिनाँक 07.11.2025 को राज्य स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के अन्र्तगत प्रातः 11 बजे से तहसील सभागार, रानीखेत में कोषागार, रानीखेत अन्र्तगत आने वाले समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें विभिन्न देयकों , पेंशन प्रपत्रों में पायी जाने वाली कमियों/ त्रुटियों और उसके समाधान के सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी।
















