नैनीताल : गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची 30 यात्रियों को ले जा रही बस, Video में देखें ड्राइवर ने कैसे बचाई लोगों की जान

Share the News

चालक की सूझबूझ से बची 30 यात्रियों की जान, ब्रेक फेल होने से पलटी KMOU बस; मची अफरातफरी

नैनीताल। भवाली-हल्द्वानी हाईवे पर बुधवार (26 मार्च) की दोपहर को वीरभट्टी के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही कुमाऊं मोटर ऑनर्स लिमिटेड (KMOU) की एक यात्री बस के ब्रेक फेल हो गए, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हालांकि, इस हादसे में कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें आसपास के अन्य वाहनों से हल्द्वानी भेजा गया।

पिथौरागढ़ से यात्रियों को लेकर आ रही बस वीरभट्टी के पास ढलान पर थी, तभी अचानक उसके ब्रेक काम करना बंद हो गए. इस स्थिति में बस के चालक शंकरनाथ ने बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ लिया, ताकि वह गहरी खाई में गिरने से बच सके. इसके बावजूद बस सड़क पर पलट गई, जिससे बस में सवार लगभग 30 यात्रियों में से कुछ को हल्की चोटें आईं।

ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 29 यात्री बस में थे सवार

वहीं, हादसे के दौरान बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 29 यात्री सवार थे. स्थानीय लोगों और आसपास से गुजर रहे वाहनों ने फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद ज्योलीकोट पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थान पर भेजा।

ड्राइवर की सूझबूझ ने बचायी कईयों की जानें

इस बीच बस ड्राइवर शंकरनाथ ने बताया कि बस में ब्रेक फेल हो गए थे, जिसके बाद उसने बस को गहरी खाई में गिरने से बचाने के लिए जियो नेटवर्क के पोल से टकराने की कोशिश की. इस सूझबूझ से हादसा और बड़ा नहीं हुआ. वहीं, इस हादसे में तीन यात्री जिन्हें मामूली चोटें आईं, उन्हें बेहतर इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू की. तल्लीताल थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें अन्य वाहनों से हल्द्वानी भेजा गया है।

See also  रानीखेत : कवयित्री महादेवी वर्मा के 118 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में काव्य पाठ व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
error: Content is protected !!