‘साहब, मुझे बचा लो.’, पत्नी की मारपीट से तंग आकर SP के पास पहुंचा लोको पायलट पति, ‘अत्याचार’ का वीडियो देख दंग रह गए अधिकारी

Share from here

‘मेरी पत्नी मुझे मारती है साहब, मुझे बचाओ साहब’, दिखाया बेरहमी से पीटने का वीडियो

मध्यप्रदेश के पन्ना में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। शख्स ने पुलिस में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे बेरहमी से मारती-पीटती है। युवक ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे मारती है, मुझे बचाओ साहब। यवक ने सबूत के तौर पर वीडियो भी पुलिस को सौंपा है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति को बेरहमी से मारती पीटती नजर आ रही है। दरअसल, युवक ने अपने कमरे में हिडन कैमरा लगा दिया था, जिसमें मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

पत्नी, सास और साला करते हैं पैसों की डिमांड:
पीड़ित युवक का नाम लोकेश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय लोकेश मांझी रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है। लोकेश ने जून 2023 में हर्षिता रैकवार नाम की लड़की से शादी की थी।

लोकेश का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी, सास और साला पैसों और सोने-चांदी की मांग करने लगे। पत्नी शादी के बाद से ही उन्हें उनके माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती थी। लोकेश का कहना है कि उसने गरीब घर की लड़की से शादी करने का फैसला किया था।

शादी में कोई भी दान दहेज नहीं लिया। लड़की के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। युवक का आरोप है कि शादी के बाद से पत्नी उसे माता-पिता से बात नहीं करने देती है और न ही घर में किसी को आने देती है।

करती है गाली गलौच और मारपीट:
युवक का आरोप है कि पत्नी दोस्तों से भी नहीं मिलने देती है। वह न ही घर के काम में मदद करती है। लोकेश ने पुलिस में की गई अपनी शिकायत में कहा है कि पत्नी उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करती रहती है। इस वजह से लोकेश ने घर में कैमरा लगा दिया, जिसके वीडियो उसके पास मौजूद हैं। युवक का कहना है कि झगड़ा करने के बाद पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया और 20 मार्च 2025 को उसके साथ सभी ने मारपीट की, जिससे उसे चोटें आई थीं। इस मामले की शिकायत सतना थाने में की थी।

पुलिस में शिकायत की तो दी आत्महत्या की धमकी:
युवक का कहना है कि जब पुलिस से शिकायत करने की जानकारी पत्नी और उसके घरवालों को हुई तो उसने धमकी दी कि मैं आत्महत्या कर लूंगी और बेटी को भी मार दूंगी। इसी के साथ तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी।

लोकेश ने कहा कि उसकी पत्नी एक बार मच्छर मारने वाली दवा भी पी चुकी है।युवक ने पुलिस से कहा मैं बहुत भयभीत व परेशान हूं। मैंने थाना अजयगढ में भी आवेदन पत्र दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से अब यह आवेदन दे रहा हूं। मुझे न्याय मिले और मेरी पत्नी से मुझे बचाया जाए।

हिडन कैमरे से रिकॉर्ड किया वीडियो

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिख रहा शख्स लोकेश मांझी है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर वो बीते दिनों पन्ना पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंचा था और न्याय की गुहार लगाई थी। युवक ने कहा कि साहब मुझे बचा लो, मेरी पत्नी मुझे मारती है। पीड़ित ने इस पूरे मामले को हिडन कैमरे से रिकॉर्ड किया हुआ वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

30 वर्षीय लोकेश रेलवे में बतौर लोको पायलट कार्यरत है। उसकी शादी साल 2023 में जून में हर्षिता रैकवार नाम की युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। उसने आरोप लगाया कि पत्नी अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उससे पैसे और सोने-चांदी की मांग करती है।

मूल रूप से पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील के रहने वाले लोकेश जो फिलहाल सतना में रह रहे हैं ने आरोप लगाया कि हर्षिता ने उसे उसके घरवालों और दोस्तों से दूर कर दिया। वो उसे उनसे मिलने नहीं देती थी। यहां तक की माता-पिता से बात भी नहीं करने देती। ना ही किसी को घर में आने देती है।

शादी में कोई भी दान-दहेज भी नहीं लिया

उसने दावा किया कि उसने जानबूझकर गरीब घर की लड़की से शादी की थी। लड़की के पिता पेट्रोल पंप पर काम करते थे। उसने शादी में कोई भी दान-दहेज भी नहीं लिया था। लेकिन शादी के बाद पत्नी ने अत्याचार करना शुरू कर दिया। अपनी शिकायत में उसने कहा है कि पत्नी उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करती रहती है। इस वजह से उसने घर में कैमरा लगा दिया, जिसमें ऐसी कई घटनाएं रिकॉर्ड हुई है।

उन्होंने बताया कि बीते 20 मार्च को झगड़ा करने के बाद पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया। सतना आने पर सभी ने मिलकर मेरी पिटाई की। इस दौरान मुझे चोट भी आई, जिसकी शिकायत मैंने सतना थाने में की थी। लोकेश ने ये भी आरोप लगाया कि पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है। साथ ही झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवाने की बात कहती है।

जांच के बाद सुसंगत कार्रवाई की जाएगी

पूरे मामले में एसपी पन्ना साई कृष्ण एस थोटा ने कहा कि रेलवे में कार्यरत एक शख्स ने पत्नी से प्रताड़ित होने की बात कहते हुए शिकायत दर्ज कराई है। उसने एक वीडियो फुटेज भी सौंपा है। चूंकि घटना सतना की है, इसलिए वहां मामला दर्ज किया गया है। संबंधित थाना प्रभारी को बता दिया गया है। जांच के बाद सुसंगत कार्रवाई की जाएगी।

 

See also  100 बीमारियों की रामबाण दवा है आंवला, आयुर्वेद में माना जाता है अमृत, विटामिन का है खजाना

Share from here
error: Content is protected !!