अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट, अल्मोड़ा में गायत्री-परिवार-शांतिकुंज,अल्मोड़ा के तत्वावधान में संस्कृत विभाग व एण्टी ड्रग सैल द्वारा नशा मुक्ति एवं व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर चन्द्रा गोस्वामी द्वारा की गई।
प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय संस्कृति हमारी मूल है और हम सभी को इस धरोहर को शुद्ध अन्तःकरण से सुदृढ़ व प्रशस्त करना होगा।
शांतिकुंज से आए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम सिंह अधिकारी ने अपने उद्बोधन में नशा मुक्ति के विषय तथा किस प्रकार हम अपने भारतीय सभ्यता व परंपरा के आधार पर व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं से छात्र- छात्राओं को अवगत कराया । सारस्वत अतिथि के रूप में आये।
हरीश बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को बोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्त्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण तभी सम्भव है जब हम नशा मुक्त वातावरण बनाये रखेंगे ।
कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ० अंकित मनोड़ी द्वारा किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में डॉ० गिरीश चन्द्र, डॉ० गरिमा पाण्डेय, रितिका गिरि गोस्वामी, निधि गोस्वामी तथा समस्त कर्मचारी वृन्द व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।















