निकाय चुनावों के निष्पक्ष आयोजन को लेकर अल्मोड़ा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Share from here

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में निकाय चुनावों के निष्पक्ष,भयमुक्त और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अल्मोड़ा पुलिस ने द्वाराहाट,भिकियासैंण,चौखुटिया, चिलियानौला, नगर अल्मोड़ा में निकाला फ्लैग मार्च

अल्मोड़ा। देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में निकाय चुनावों के निष्पक्ष,भयमुक्त और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज दिनांक 19/01/2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में
1- अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के नेतृत्व में मार्च निकाला गया इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा,निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज व अन्य अधिकारी/पुलिस बल मौजूद रहा।
2-प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ कोतवाली रानीखेत के नेतृत्व में चिलियानौला क्षेत्र में
3-थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भिकियासैंण क्षेत्र में
4- थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व मे द्वाराहाट क्षेत्र में
5-थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में चौखुटिया में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत दूधलिया हाईडिल, फुलई ,पांडेयपुरी, गनाई ,चांदी खेत, खीरचौरा मंदिर, क्रांतिवीर चौक तक
पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ।

See also  जम्मू-कश्मीर में अखनूर सेक्टर पर LoC के पास IED विस्फोट, दो जवान शहीद

फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनमानस को आगामी निकाय चुनावों में भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित/आश्वस्त कर सुरक्षा का भाव पैदा करना था । वहीं उपद्रवी व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने /शांति/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को अधिक से अधिक मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया।
फ्लैग मार्च में थाना चौकियों में नियुक्त पुलिस बल,होमगार्ड व ग्राम प्रहरी मौजूद रहे ।


Share from here
error: Content is protected !!