रानीखेत : संयुक्त मजिस्ट्रेट ने पंतकोटली–किलकोट सड़क पर चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

Share from here

संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने  पंतकोटली–किलकोट सड़क पर चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

 रानीखेत।  निकटवर्ती किलकोट पंतकोटली सड़क में चौड़ीकरण और रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। जिसमे ख़राब गुणवत्ता वाला पत्थर के प्रयोग करने की शिकायत मिलने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद ने मौके पर पहुंच कर पी.एम.जी.एस.वाई. के कनिष्क अभियन्ता को साथ जाकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

बता दे कि आजकल किलकोट पंतकोटली सड़क पर चौड़ीकरण और रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है, लेकिन सड़क पर दीवार बनाए जाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

वही देखा जा रहा है कि दीवार में निम्न गुणवत्ता वाला पत्थर लगाया जा रहा है। जिसकी शिकायत पर संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने पीएमजीएसवाई के कनिष्क अभियन्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया और खुद हथौड़े से पत्थर तोड़ कर देखा।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने पीएमजीएसवाई के कनिष्क अभियन्ता को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने दीवार पर निम्न क्वालिटी का पत्थर लगाने पर नाराज़गी जताई, और विभागीय कनिष्क अभियन्ता से दीवार को तोड़कर मज़बूत पत्थरों की दीवार बनाने को कहा।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि किलकोट पंतकोटली सड़क पर निर्माण कार्यों को लेकर शिकायत आई थी। निर्माण कार्य में निम्न स्तर का पत्थर इस्तेमाल हो रहा था। इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी इस प्रकार का पत्थर लगाया जा रहा है।

उस दीवार को तोड़कर दुबारा दीवार बनाई जाए। उन्होने कनिष्क अभियन्ता को निर्देश दिया कि लगातार चल रहे कार्य का निरीक्षण किया जाए।

जिससे उच्च स्तर की क्वालिटी के साथ इसका निर्माण हो।


Share from here
See also  एसएसपी प्रहलाद मीणा ने लापरवाही बरतने पर एक महिला उ0निरीक्षक को किया निलंबित
error: Content is protected !!