आशिक संग पति को मार डाला, फिर पुलिस सेˈ बोली पत्‍नी- साहब लुटेरों ने की हत्‍या, इन गलतियों के चलते पकड़ी गई

Share the News

पत्नी ने अपने प्रेमी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर पति की सुनियोजित हत्या की थी, लेकिन जांच के दौरान उसके झूठ के धागे एक-एक कर खुलते चले गए।

मामला फरीदकोट के एक मोहल्ले का है, जहां युवक की मौत को शुरुआत में लूटपाट के दौरान की गई हत्या बताया गया।

पत्नी ने पुलिस को बयान दिया कि रात में कुछ लुटेरे घर में घुस आए, घर में तोड़-फोड़ की और उसके पति की हत्या कर फरार हो गए. घर का सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया गया ताकि कहानी सच लगे. लेकिन पुलिस को शुरुआत से ही कई बातें संदिग्ध लगीं।

जांच के दौरान पता चला कि महिला ने पहले पति को अकेले ही जहर दिया था, लेकिन जब उसकी मौत नहीं हुई तो उसने अपने प्रेमी को बुलाया. दोनों ने छत पर ले जाकर पति की बेरहमी से पिटाई की और फिर उसके मुंह में जबरन जहरीला पदार्थ डाल दिया।

ये खबर आप गज़ब वायरल में पढ़ रहे हैं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद दोनों ने घर को अस्त-व्यस्त किया और शोर मचाकर पूरे घटनाक्रम को लूट की वारदात जैसा दिखाने की कोशिश की।

6 बड़ी गलतियों से पकड़ी गई पत्‍नी

• घर में जबरन प्रवेश या तोड़फोड़ के निशान संदिग्ध थे

• महिला का बयान कई जगह पर बदल रहा था

• पड़ोसियों ने किसी लुटेरे को आते-जाते नहीं देखा

• पति के शरीर पर पिटाई के निशान थे, जो लूट के दौरान आमतौर पर नहीं मिलते

• CCTV फुटेज में कोई बाहरी मूवमेंट नहीं पाया गया

• फोन कॉल डिटेल्स ने पत्नी और उसके प्रेमी के बीच लगातार संपर्क की पोल खोल दी

पुलिस ने सबूत दिखाए तो टूट गई पत्‍नी

जब पुलिस ने सबूतों के साथ पूछताछ तेज की तो पत्नी टूट गई और अपना अपराध कबूल कर लिया. उसका प्रेमी भी दबाव में आकर सरेंडर कर गया. दोनों के अलावा उनका तीसरा साथी भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अब पूरे मामले की चार्जशीट तैयार कर रही है. इस निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है, जहाँ लोग पति की दर्दनाक मौत और पत्नी के विश्वासघात को लेकर स्तब्ध हैं।

See also  नैनीताल पुलिस द्वारा नशे की बढती प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु नुक्कड़ नाटक, रैली के माध्यम से चलाया गया जनजागरूकता अभियान
error: Content is protected !!