राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अभिप्रेरण कार्यक्रम
“उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत विशेष आयोजन
रानीखेत। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा संचालित “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में एक प्रेरणादायी छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे ने की, जबकि संचालन का दायित्व डॉ. पंकज प्रियदर्शी ने संभाला। कार्यक्रम का समापन डॉ. जे.एस. रावत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुमित प्रसाद, श्रीमती रुचि आर्या (सहायक क्षेत्रीय निदेशक, UOU), डॉ. बलम दफौती, डॉ. श्याम कुंजवाल और श्री नवीन मेहरा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
वक्ताओं ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विविध डिग्री, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों की जानकारी दी और विशेष रूप से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया, लचीली अध्ययन प्रणाली, कौशल आधारित शिक्षा और रोजगारपरक अवसरों पर प्रकाश डाला। भक्तों द्वारा स्वयं, स्वयं-प्रभा, एनसीवीटी संबंधी पाठ्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ. महिराज मेहरा, डॉ. मुकुल कुमार, डॉ. दीपा पांडे, डॉ. पारुल भारद्वाज, डॉ. लक्ष्मी देवी, डॉ. शंकर कुमार (ए.एन.ओ.), डॉ. नीटिका, डॉ. संगीता कुमारी सहित अन्य संकाय सदस्य, श्री उमाशंकर नेगी, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें व्यवसायिक एवं उद्यमिता आधारित अवसरों से भी अवगत कराया।
