अल्मोड़ा : महाविद्यालय तल्ला सल्ट के स्मार्ट कक्ष में तरुण संसद का आयोजन

Share the News

अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय के स्मार्ट कक्ष में तरुण संसद का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ० चन्द्रा गोस्वामी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को संसद के मूल विषय, उसकी गरिमा व संसद में उठने वाली आवाज पूरे देश में गुंजायमान होकर किस प्रकार संकल्प को सिद्धि में परिवर्तित करती है, विषय पर व्याख्या दिया ।

विद्यार्थियों ने संसदीय प्रक्रिया का पालन करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन किया । इसमें आरजू ने प्रधानमन्त्री, कु० खुशबू ने लोकसभा अध्यक्ष, प्रियंका रावत नेता प्रतिपक्ष, रेनू आर्य महिला बाल विकास मन्त्री, सपना सचिव व प्रियंका कोटिया, आकांक्षा, शिवानी रावत, सपना, निशा ध्यानी, सोनी ने सांसद की भूमिका निभाई । इस अवसर पर नेवल गाँव इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद यासीन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी तथा संसदीय प्रणाली के विषय पर वक्तव्य उपस्थापित किया ।

हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ० गिरीश चन्द्र तथा संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ० अंकित मनोड़ी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं व मंगलकामनाएं दी ।

तरुण सभा की साज-सज्जा व संचालन राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० निधि गोस्वामी व डॉ० ऋतिका गिरी गोस्वामी द्वारा की गई ।

See also  चमोली : तलोर मे आयोजित दो दिवस fln फ़ॉलो अप की ट्रेनिंग का समापन
error: Content is protected !!