भव्य शोभायात्रा के साथ रानीखेत में 135वां नंदादेवी महोत्सव का मूर्ति विसर्जन के साथ समापन।
रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। पर्यटक नगरी में 135वाॅ नन्दादेवी महोत्सव का आज विधिवत शोभा यात्रा के बाद मुर्ति विसर्जन के साथ ही समापन हो गया।
शोभायात्रा मे विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीखेत के छात्र छात्राओं ने नंदा देवी के डोले में विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए व नंदा देवी का डोला प्रस्तुत किया।
वही नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के बच्चो ने छोलिया नृत्य कर डोला देखने आये सभी भक्तो को मंद मुक्त कर दिया।
बता दे कि 31 अगस्त को नंदाष्टमी के दिन प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी।
जिसके बाद बच्चों और महिलाओं के तमाम प्रतियोगिताएं और रचनात्मक गतिविधियां व सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये।
वही आज मां नन्दा सुनंदा का डोला भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा को शिव मंदिर मार्ग, रोडवेज स्टेशन, सदर बाजार, गाॅधी चौक, केएमओ स्टेशन स्थानों से होते हुये डोला वापस नंदा देवी मंदिर पहुंचा।
जिसके बाद विसर्जन यात्रा कालू गधेरा पहुंची, जहां विधिवत मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि मां नंदा सुनंदा हमारी आराध्य देवी है।
इसकी बड़ी लंबी कहानी है। कई वर्षों से यहां मां नंदा सुनंदा उत्सव मनाते आ रहे है।
रानीखेत मे करीब 60–70 वर्षों से इसको मनाते हुए हो गए और एक भव्य यात्रा अपने अभी देखी है।
वही देवी की पूजाएं लगातार हुई है और आज माता का डोला निकला है, शाम को आराधना और शांति के साथ डोला विसर्जन किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक प्रमोद नैनवाल, नंदा देवी महोत्सव समिति संरक्षक हरीश लाल साह, अध्यक्ष अंशुल साह, राजा अमित साह , भुवन साह, हीरा सिंह रावत, विमल सती, दिनेश तिवारी, गिरीश भगत, भुवन साह, मुकेश साह, अजय कुमार, जगदीश अग्रवाल, प्रमोद कांडपाल, सौरभ अग्रवाल, गौरव तिवारी, दीपक पंत, दीपक बिनवाल,राजेन्द्र पंत, पावस जोशी, दीपक पंत, निकेत जोशी, पंकज शाह, राजीव साह, सोनू सिद्दीकी, शेर सिंह राणा, राजेन्द्र पंत, उमेश भट्ट, अभिषेक कांडपाल, हिमानी नैनवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत, कुमाऊ संयोजक विमला रावत, अंकिता पंत, गणेश राम, प्रधानाध्यापक हेमंत रिखाड़ी, सहायक अध्यापक नेहा रानी, संगीता सिंहल, रवि पपनै, बृजमोहन सहित नंदा देवी महोत्सव समिति के सभी सदस्यगण व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
