भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत का 138 वाँ जन्मदिवस समारोह रानीखेत में बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया।
रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हिन्दी को भारत की राजभाषा बनाने में अमूल्य योगदान देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, “भारत रत्न” उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के खूंट (शीतलाखेत) निवासी पंडित गोविन्द बल्लभ पंत का 138 वाँ जन्मदिवस समारोह स्थानीय पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में मनाया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने माल्यार्पण किया।
बता दे कि गोविन्द बल्लभ पंत के 138 वाँ जन्मदिवस समारोह मे प्रातः काल विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने देश प्रेम के नारों के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली।
वही कार्यक्रम मे राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, नेशनल इंटर कॉलेज, जे एंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल, गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल, छावनी इंटर कॉलेज, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
वही समारोह में वाद विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि कुनाल रोहिला व जोगेंद्र बिष्ट ने पुरस्कार वितरित किए।
मुख्य अतिथि कुनाल रोहिला ने अपने संबोधन मे पंत जी को महान समाज सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने देश व समाज के गरीब, दलित, शोषित, वंचित व पिछड़े वर्ग को ऊपर उठाते हुए सामाजिक सुधार की दिशा में अग्रिम योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि पंत जी के आदर्शों और मूल्यों से प्रेरणा लेकर देश के नव निर्माण में अपना योगदान देना कृतज्ञ नागरिकों की ओर से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने नई पीढ़ी से पंडित गोविंद बल्लभ पंत के विराट व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर हिमांशु उपाध्याय, कैलाश पांडे, गिरीश भगत, उमेश भट्ट, खजान पांडे, चारु पंत, बसंत कुमार, जीवन चंद्र पांडे, जोगेंद्र बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, आनंद अग्रवाल सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक -शिक्षिकाएं व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
