चमोली। प्राथमिक विद्यालय नलधूरा देवाल मे आज परीक्षा फल वितरण और नये प्रवेश के बच्चो का स्वागत किया गया ।
बच्चो को बुरास के जूस और माता की चुनरी उड़ाये गई और अभिभावक संघ की अध्यक्ष द्वारा आशीर्वाद वचन दिये गई ।
बच्चो को परीक्षाफल के बाद पुरस्कार दिया गये और भोजन माता को भी जयपुरी शाड़ी से सम्मानित किया गया और भोजन माता द्वारा सभी बच्चों को स्वादिस्ट भोजन खीर पूरी छोला दिया गया ।
2 अप्रैल को आरुसी दीपा और शिवम् न क्लास 1 मे प्रवेश लिया बच्चो द्वार रंगारंग कार्यक्रम भी किये गये।