हल्द्वानी : बीमारी से परेशान युवक ने उठाया आत्मघाती कदम, सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट  

Share the News

हल्द्वानी।  शहर से दुखद खबर सामने आ रही है, हीरानगर में 24 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक सृजल जोशी में कोहराम मचा हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सृजल ने अपने निवास स्थान के बाथरूम में गला रेत कर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उसने यूट्यूब पर एक पोस्ट अपलोड की थी और कनाडा में रह रहे अपने बड़े भाई से फोन पर बात भी की थी।

बताया जा रहा है कि वह बीमारी के चलते परेशान था, जिसका जिक्र उसने पोस्ट में भी किया है।

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक सजल जोशी के पिता राहुल जोशी आरएसएस से जुड़े हुए हैं। जिसके चलते शहर के बीजेपी के बड़े नेता और पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

See also  द्वाराहाट विकासखंड के ग्राम धनियारी के ग्रामीण सड़क, पेयजल, जल जीवन मिशन की समस्या को लेकर बैठे आमरण अनशन पर
error: Content is protected !!