अल्मोड़ा जिले के नगर निकायों में नामांकन प्रपत्रों की बिक्री एवं नामांकन का विवरण

Share from here

नामांकन प्रपत्रों की बिक्री एवं नामांकन दाखिल संबंधी सूचना

1. अल्मोड़ा (मेयर) – 03 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे,
पार्षद – 17 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे.
40 नामांकन प्रपत्र पार्षद के लिए दाखिल हुए।

2. चिलियानौला (अध्यक्ष)- किसी व्यक्ति ने फॉर्म नहीं खरीदे।
सभासद – 03 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे।
01 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए तथा 8 नामांकन सभासद के लिए दाखिल हुए।

3. भिकियासैंण – अध्यक्ष – किसी व्यक्ति ने फॉर्म नहीं खरीदे,
सभासद – किसी व्यक्ति ने फॉर्म नहीं खरीदे।
02 नामांकन प्रपत्र अध्यक्ष पद के लिए दाखिल हुआ तथा 07 नामांकन सभासद के लिए दाखिल हुए।

4. द्वाराहाट – अध्यक्ष – किसी व्यक्ति ने फॉर्म नहीं खरीदे,
सभासद – 02 व्यक्ति ने फॉर्म खरीदे।
01 नामांकन अध्यक्ष पद के लिए तथा 09 नामांकन सभासद पद के लिए दाखिल हुए।

5. चौखुटिया – अध्यक्ष- किसी व्यक्ति ने फॉर्म नहीं लिया,
सभासद – 01 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे।
11 सभासद एवं 01 अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल हुए।


Share from here
See also  हल्द्वानी : 38वें राष्ट्रीय खेलों का हुआ भव्य समापन;उत्तराखंड की देवभूमि के साथ खेलभूमि के तौर पर भी बनी पहचान - केंद्रीय गृह मंत्री शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!