नैनीताल : बल्दियाखान में सड़क किनारे मिला कछुआ, वन विभाग ने रेस्क्यू सेंटर भेजा

Share the News

नैनीताल के बल्दियाखान में सड़क किनारे कछुआ मिला

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती बल्दियाखान क्षेत्र में सड़क किनारे टहलता कछुआ लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। सूचना के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर कछुए को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को बल्दियाखान में सड़क किनारे लोगों को एक कछुआ टहलते दिखाई दिया।

क्षेत्र में कछुआ देख लोग हैरान हो गए। वहीं लोग कछुए की फ़ोटो वीडियो बनाने लगे। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचित कर दिया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कछुए को पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि कछुए को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।

बताया कि क्षेत्र में कछुए को किसी के द्वारा लाये जाने की संभावना जताई जा रही है। जिसकी जांच की जा रही है।

See also  भीमताल : ओखलकांडा के छिड़ाकान–अमजड–अधौड़ा सड़क निर्माण कार्य को लेकर राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक, गुणवत्ता सुधार पर बनी सहमति
error: Content is protected !!