नैनीताल : मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास एटीएम का फर्स बरसात में धसा

Share the News

नैनीताल के मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास एटीएम के फर्स में बरसात से हुआ गड्ढा

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। मॉल रोड में नाले का पानी ए.टी.एम.का फर्स तोड़कर बाहर निकला। पर्यटकों की कतार वाले इस ए.टी.एम.में संयोग से उस वक्त कोई नहीं था।
नैनीताल में मौसम की पहली अच्छी बरसात से सभी नाले गधेरे चलने लगे। नाला नंबर 20 और 21 के जोड़ के समीप पानी ओवर फ्लो हो गया और बैंक ऑफ बड़ौदा(बी.ओ.बी.)के ए.टी.एम.का फर्श तोड़कर बाहर निकल गया। मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के शौचालय भवन की एक साइड में बना ये बी.ओ.बी.का ए.टी.एम.नाले के ऊपर बना है।

ये नाला नंबर 20 जो सनवाल स्कूल के बगल से आता है और नाला नंबर 21 जो एस.बी.आई.के बगल से आता है के जोड़ या मिलन पॉइंट के ऊपर बना है। बताया जा रहा है कि इसका जीर्णोद्धार कुछ वर्ष पहले ही हुआ था और इसमें इस स्थान पर बने गोदाम को समय की जरूरत को देखते हुए ए.टी.एम.के लिए इस्तेमाल में लाया गया।

इसका एक हिस्सा अभी भी गोदाम के रूप में ही इस्तेमाल होता है। इस ताला बन्द गोदाम से निकल रहे पाने के फुंवारे को देखकर आशंका जताई जा रही है कि यहां भी फर्स पर गड्ढा हो गया होगा।

पानी ने फर्स की टाइलों को तोड़ दिया। गनीमत रही कि अमूमन पर्यटकों से भरे रहने वाले वाले इस ए.टी.एम.में उस वक्त कोई नहीं था। ए.टी.एम.और पुलिस चौकी के नीचे से निकलने वाला नाला बोट हाउस क्लब के समीप से झील में पहुंचता है।

इस नाले में नगर की बड़ी मात्रा में सिल्ट झील में प्रवेश करती है। बी.ओ.बी.की तरफ से फिलहाल ए.टी.एम.को बंद कर दिया गया है। इस शौचालय समेत पूरे भवन की देखरेख नगर पालिका नैनीताल करती है।

See also  रानीखेत : कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार में मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का फूंका पुतला
error: Content is protected !!