हल्द्वानी। मंगलवार रात एक पत्रकार के साथ ऊंचापुल क्षेत्र में रिपोर्टिंग के दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें पत्रकार दीपक अधिकारी को चोटें आईं।
वर्तमान में उनका उपचार कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में चल रहा है। थाना मुखानी में पीड़ित की तहरीर पर अजीत चौहान व अनिल चौहान नामक दो व्यक्तियों पर मारपीट व जान से मारने की नीयत से हमला करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूर्व में भी एक अन्य पत्रकार के साथ गाली-गलौज व मारपीट की बात सामने आई है।
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच प्रगति पर है। जो भी तथ्य जांच में उजागर होंगे, उनके आधार पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कानून को अपने हाथ में लेने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
बताते चलें कि ऊंचापुल क्षेत्र में नहर किनारे बने अवैध निर्माण की कवरेज के दौरान दीपक अधिकारी पर चौहान बिल्डर से जुड़े दो बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था।
हमले में गंभीर रूप से घायल पत्रकार को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
कवरेज के दौरान बिल्डर के दो बदमाश हथियार लेकर मौके पर पहुंचे और उस पर बेरहमी से हमला कर दिया।
आरोप है कि हमलावरों ने उसे अधमरा कर करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल पत्रकार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना का संज्ञान डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने लिया।
बुधवार सुबह प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
















