रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। स्वर्गीय श्री जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पेश पांडे द्वारा की गई, उन्होंने अपने संबोधन में बताया की महाविद्यालय चहुंमुखी विकास की ओर सदैव प्रयासरत और कर्मशील है।
इस बैठक में उन्होंने महाविद्यालय में कम हो रही छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की और इस हेतु अभिभावकों से सुझाव आमंत्रित किए । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अभिभावकों के साथ हर माह 25 से 30 तारीख को एक अनिवार्य बैठक की जाएगी।
अप्रैल माह में 28 तारीख को बैठक प्रस्तावित की गई। बैठक के उद्देश्यों में अनुपस्थित चल रहे छात्रों की परेशानियां या कठिनाइयों को जानना व निराकरण हेतु महाविद्यालय से अपेक्षित सहयोग पर चर्चा की गई । प्राचार्य जी द्वारा अभिभावकों को बताया गया की रानीखेत महाविद्यालय एक मॉडल कॉलेज है ।
जहां पर विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां जैसे मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति , इंस्पायर छात्रवृत्ति और कई अन्य छात्रवृतियां प्रदान की जा रही है। आगामी अप्रैल में जो शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक होगी इसका मुख्य एजेंडा नई शिक्षा नीति की बारीकियों को अभिभावकों से साझा किया जाएगा।
आज की बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष श्री श्याम पंत द्वारा कुछ सुझाव दिए गए जिसमें दूर दराज के के क्षेत्र से आए छात्रों हेतु हॉस्टल व्यवस्था , पुस्तकालय तथा विषय के रूप में शिक्षा शास्त्र का होना और बीo एo हिंदी विषय में रस, छंद अलंकार को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने के सुझाव दिए।
साथ ही आज शिक्षक अभिभावक संघ की कार्यकारिणी 2024 -25 का गठन किया गया जिसमें संरक्षक प्रोफेसर पुष्पेश पांडे, अध्यक्ष श्रीमती रेखा सती, उपाध्यक्ष श्री श्याम पंत, सचिव डॉक्टर महीराज मेहरा, कोषाध्यक्ष श्री विनोद तिवारी मनोनीत किए गए।
आज की बैठक में अभिभावक श्री हेमंत भंडारी, श्री विक्रम सिंह, श्री मोहित चौधरी ,श्री मनोज सिंह के अलावा प्राध्यापक गण डॉo दीपा पांडे ,डॉo बीबी भट्ट डॉoबीoकेo जोशी ,डॉo नमिता मिश्रा, डॉo निधि पांडे और डॉo पंकज प्रियदर्शी उपस्थित थे।