रानीखेत। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र एवं अध्ययन केंद्र 17007 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क पुस्तक मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया।
मेले में दो दिनों के दौरान कुल लगभग 3,500 से अधिक पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया।
समापन दिवस पर विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी। शिक्षार्थियों ने पाठ्यक्रम आधारित पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न विषयों की संदर्भ पुस्तकें व ज्ञानवर्धक साहित्य भी प्राप्त किया।
आगंतुकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के प्रति प्रेरित करने वाला महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
मेले के आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों तक निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री पहुँचाना और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना था।
विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार पुस्तक मेले को मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया ने इस उद्देश्य को सफल बनाया।
समापन अवसर पर आयोजक मंडल ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों, स्वयंसेवकों और सहयोगियों के प्रति आभार जताया।
इस प्रकार दो दिवसीय निःशुल्क पुस्तक मेला सकारात्मक और उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
















