उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत जागरूकता पहल
रिपोर्टर बलवंत सिंह रावत
रानीखेत। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) द्वारा संचालित “उच्च शिक्षा आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत रानीखेत क्षेत्र में हिल क्राफ्ट एनजीओ में एक विशेष छात्र अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रबंधन द्वारा स्वागत संबोधन से हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती रुचि आर्या तथा कार्यालय सहायक उमाशंकर नेगी ने प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय के मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों, ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया और लचीले अध्ययन मॉडल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से कौशल आधारित एवं रोजगारपरक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
एनजीओ से जुड़े छात्र-छात्राओं और युवाओं ने विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही किफायती शुल्क संरचना, ई-सामग्री की सुविधा और आत्मनिर्भरता बढ़ाने वाले कोर्सों में गहरी रुचि दिखाई।
इस पहल ने ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की दिशा में प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें व्यवसायिक शिक्षा और उद्यमिता अवसरों की ओर भी अग्रसर किया।
