हल्द्वानी : रोडवेज स्टेशन पर खुलेआम मारपीट का वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस पुलिस

Share from here

हल्द्वानी।  रोडवेज स्टेशन पर शनिवार रात खुलेआम अराजकता का माहौल देखा गया, जब कुछ अज्ञात लोगों ने स्टेशन पर तैनात परिचालक पर हमला कर दिया।

इस हमले में परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत नीलकंठ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

See also  महाकुंभ में लगा दुनिया का सबसे बड़ा जाम, प्रयागराज से लेकर एमपी बॉर्डर तक फंसे लोग, 72 घंटों से रेंग रही गाड़ियां

रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकार नितिन लोहनी का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।

जल्द पुलिस ऐसे अराजक तत्वों को हिरासत में लेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन के मद्देनजर भी पुलिस टीम को पूरे क्षेत्र में गस्त करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही सीसीटीवी से नजर रखने के लिए भी कहा गया है ताकि इस तरह की अराजक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


Share from here
error: Content is protected !!