हल्द्वानी। पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष दीपक सिंह मेवाड़ी के नेतृत्व में औखलकाडा के सैकड़ों ग्रामीण दूरसंचार विभाग हल्द्वानी दूरसंचार विभाग में विरोध प्रदर्शन करने पहुँचे ग्रामीणों ने कई घंटे तक प्रदर्शन करा पुलिस प्रशासन के साथ नोकझोक तक हुई।
दीपक सिंह मेवाड़ी का कहना है कि पहाड़ में नेटवर्किंग व्यवस्था बिल्कुल चौपट है। स्कूली बच्चों की आनलाइन क्लास तक नहीं हो पाती है।
किसी को इमरजेंसी काँल करने के लिए पेड़ों में चढ़ना पड़ता है। दीपक का कहना है। क्षेत्र की समस्या मेरी समस्या है। मेने सम्बन्धित अधिकारियों को कई बार समस्या अवगत कराई लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों को Ac के कमरों में सोयें रहने की आदत है।
अब दीपक ने दूरसंचार विभाग General manager संजय प्रसाद से कहा क़तई भी अधिकारियों की लापरवाही बक्सी नहीं जाएगी पहाड़ में नेटवर्क समस्या ठीक करो अन्यथा सम्बंधित विभाग में तालाबंदी की जाएगी।
संजय प्रसाद ने मेवाड़ी की बात को गंभीरता से लेकर अधिकारियों को निर्देश करा है। जहां भी नेटवर्क लगे है उनपे सर्वे कर उसकी मरम्मत करें और मेवाड़ी को अवगत करें।
इस दौरान मौक़े पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू मनोज मेवाड़ी NS बरगली अनिल मेवाड़ी तनिष रावत रोहित रावत खिमेश पनेरू विपिन पनेरु इश्वर आर्या डिकेश पनेरू पंकज परगांई सूरज परगांई नितिन कुमार कैलाश भट्ट नव युवक मंगल दल चन्दन पनेरू बबलू आर्या दिनेश बिष्ट पवन मेवाड़ी सुनिल मेवाड़ी भीम सिंह मेवाड़ी आकाश कुमार आदि लोग मौजूद थे।