हल्द्वानी : शराब नहीं रोजगार दो; पहाड़ में शराब की दुकानों का विरोध, हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

Share from here

शराब नहीं रोजगार दो अत्तर गाजा छोड़ दो, शराब की बोतल तोड़ दो पहाड़ी क्षेत्रों में शराब बंदी आज करो अभी करो नारे के साथ किया गया धरना प्रदर्शन 

हल्द्वानी। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आन्दोलन कारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में बुद्ध पार्क हल्द्वानी में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

जिसमें शराब नहीं रोजगार दो अत्तर गाजा छोड़ दो शराब की बोतल तोड़ दो पहाड़ी क्षेत्रों शराब बंदी आज करो अभी करो नारे के साथ धरना प्रदर्शन किया गया।

पनेरु ने कहा कि सरकार और जनप्रतिनिधि खुले आम माफियाओं को संरक्षण प्रदान करने का काम कर रहे हैं।

यह नहीं भूलना चाहिए कि उत्तराखंड देव भूमि है यहां ग्रामीणों को शराब पीने से बंद करवाने की बजाय ग्रामीणों क्षेत्रो में शराब की दुकान खोली जा रही है।

हद तो तब हो जाती जब ढोली गांव में शराब दुकान मार्च के बाद खोलने की तैयारियां शुरू कर दी है।

पहाड़ के नौजवान को रोजगार देने बजाय शराब की दुकान खोल देना न्याय नहीं है सत्ता धारी दल के मन्त्री और विधायकों ने माफियाओं से साठ-गांठ कर भ्रष्टाचार करके बड़े बड़े होटल और अकूत संपत्ति बना लिया है।

इसका ताजा उदाहरण विधायक  राम सिंह कैड़ा की पत्नी के नाम दो होटल कैसे हुये जनता जानना चाहती है ।

पुरे प्रदेश का मंत्री मण्डल भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं पनेरु ने पीड़ा व्यक्ति करते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के अधिकतर लोग पहाड़ी क्षेत्रों शराब माफियाओं को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।

पहाड़ में शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं पर बात होने के बजाय शराब बिक्री कर राजस्व प्राप्त कर विधायको एवं मंत्र गण ऐस कर रहे हैं ।

क्या जरूरत पड़ गई माननीयों का वेतन बढ़ाने की क्यों नहीं हर आदमी आसमान से फिरी इलाज अच्छी शिक्षा अच्छी सड़कें चाहिए न कि शराब।

 आज के धरना प्रदर्शन में एन एस बरगली छात्र नेता दीपक मेवाड़ी गोकुल मेलकानी पवन पनेरु ने भगवान सिंह मेहरा आशिष टम्टा शिरोमणि पंत विशाल शर्मा मोहन कुमार नवीन पनेरु पंकज परगांई सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया ।

        


Share from here
See also  अल्मोड़ा : अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह द्वारा फायर स्टेशन रानीखेत का किया गया निरीक्षण
error: Content is protected !!