रानीखेत : पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत खुडोली (थापला) के ग्रमीणों ने सयुंक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Share the News

पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत खुडोली (थापला) के ग्रमीणों ने सयुंक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन।

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत 

रानीखेत।  विकासखण्ड ताड़ीखेत के ग्राम पंचायत खुडोली (थापला) के ग्रमीणों ने पानी की समस्या को लेकर सयुंक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन।

बता दे कि ग्राम प्रधान अकांक्षा रावत के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत खुडोली (थापला) के ग्रमीणों ने पानी की समस्या को लेकर सयुंक्त मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन दिया। जिसमे उन्होने बताया कि ग्राम सभा खुडोली थापला में पानी गगास पंपिंग योजना द्वारा दिया जाता है ।

वह महीने में लगभग 5-7 बार पानी आता है, पेयजल योजना काफी पुरानी होने के कारण आए दिन टूटती रहती है, वर्तमान में पिछले 8 (आठ) दिनों से पानी नहीं आ रहा है जिससे ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वही ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से निवेदन किया कि ग्राम सभा खुडोली थापला में सुचारु रूप से पानी दिलवाने के लिए जल संस्थान को निर्देशित करे। जिससे समस्त ग्रामवासी आपके आभारी रहेंगे।

वही सयुंक्त मजिस्ट्रेट ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपकी पानी की समस्या को जल संस्थान द्वारा जल्द पूरा कर दिया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि अगर विभाग द्वारा इस पर कोई सार्थक पहल नहीं की गई तो ग्रामवासियों को आन्दोलित होने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस अवसर पर प्रदीप रावत, दीपक रावत, कुंदन रावत, प्रेम सिंह, पान सिंह, देवेंद्र रावत, हेमंत रावत, पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह, भोपाल सिंह, सोवन सिंह, भोपाल सिंह, सुंदर बिष्ट व सोनू रावत उपस्थित रहे।

See also  आईटीबीपी में करोड़ों का घोटाला, छह अधिकारियों पर सीबीआई ने दर्ज किए मुकदमे
error: Content is protected !!