हल्द्वानी : चोरगलिया में शराब की भट्टी के विरोध में महिलाओं का 17 दिन से दिन-रात धरना प्रदर्शन जारी

Share the News

हल्द्वानी। चोरगलिया में देसी शराब भट्टी के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन  17दिन से लगातार देर रात 11 बजे तक चालू रहा।

जिसमें अधिक से अधिक महिलाएं सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक अलग अलग शिफ्ट बना करे धरना प्रदर्शन कर रही हें ।

धरना प्रदर्शन में कमला देवी कलावती देवी नीरू देवी संगीता देवी गंगा देवी गीता बोरा देवकी देवी पुष्पा मेहरा सोनी देवी ममता देवी लता देवी दीप्ति बोरा पंकज भटनागर हेमू कांडपाल टीकम राजू बरगली दीपू बोहरा दीपू भट्ट प्रमोद भट्ट दीपक आदि देर रात तक मौजूद रहे।

See also  कोटद्वार : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित
See also  हल्द्वानी : पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच में उत्तरायणी मेले की धूम

महिलाओं का कहना हे इस भट्टी को बंद करने के बाद हम कच्ची जहरीली शराब को बंद कराने के लिए प्रदर्शन करेंगे।

error: Content is protected !!