रानीखेत : सशस्त्र सीमा बल के परिसर में स्थित “सर्वधर्म स्थल” में सुख-समृद्धि हेतु पूजा अर्चना

Share the News

रानीखेत। अमित कुमार महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के निर्देशन में 01 अक्टूबर, 2025 को “शारदीय नवरात्रि” के नवमी नवरात्रि के अवसर पर सीमांत परिसर में स्थित “सर्वधर्म स्थल” में मानव जीवन व रानीखेत की जनमानस के लिए सुख-समृद्धि हेतु पूजा अर्चना की गई।

नवरात्रि सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागृति, आत्मशुद्धि और शक्ति जागरण का उत्सव है । इन 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा होती है महानिरीक्षक द्वारा हवन पूजा करवाई गई और कंजक या कन्या पूजन का कार्य धार्मिक रीति रिवाज से किया गया।

इसके साथ ही “सर्वधर्म स्थल” में भंडारा का प्रावधान किया गया था ।

कार्यक्रम में  अमित कुमार, महानिरीक्षक, डॉ ओ. बी. सिंह, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा) , देबासिस पाल (कमांडेंट- संचार),  कुमार सुंदरम (द्वितीय-कमान-अधिकारी) ,  हरीश चन्द्र सिंह बिष्ट ,उप-कमांडेंट (संचार) , अनिल कुमार जोशी उप-कमांडेंट (संचार) ,  प्रभाकर (उप- कमांडेंट ) , राहुल राय (सहायक कमांडेंट),अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी व बल कार्मिको शामिल थे।

See also  नैनीताल : पुलिस कप्तान मीणा ने अपनाया कड़ा रुख,लापरवाही बरतने वाले 6 चौकी प्रभारी सहित 10 कार्मिको को किया लाइन हाजिर
error: Content is protected !!