भीमताल। विगत 9 वर्षों में भीमताल विधानसभा किए गए विकास कार्य का जमीनी हकीकत परखने क्षेत्र के दौरे पर रहे पूर्व राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु।
भीमताल विधायक राम सिंह कैडा के पैतृक गांव व आसपास के गांव में लोगों से मिले, लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए हरीश पनेरु।
क्षेत्र वासियों द्वारा खेतों में की जा रही मेहनत को देख अपने आप को खेत में उतरने से नहीं रोक पाए हरीश पनेरु।
बचपन मैं माता-पिता के साथ खेतों में किए गए काम के दिनों को याद करते हुए लोगों द्वारा खेत में किया जा रहे काम मे हाथ बटाते हुए जुट गए।
प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु ने बजवालगांव कुकना नौलियागांव तथा वालका में सुबह अन्नदाता किसान के साथ मिलकर खेतों में बाने तथा दनैयाव दनेला लगाने का प्रयास किया ।
हरीश पनेरु ने कहा कि बचपन में पिता के साथ खेतों में काम करने जाते थे आज कोशिश कि पुराने काम कितने याद है।
पनेरु ने बजवाल गांव में मैं खेती किसानी काफी मात्रा में काफी मात्रा में किसने लगन से अपनी खेती कर रहे हैं जिन क्षेत्रों में खेतों में खेती करना छोड़ दिया है।
वह बजवाल गांव से प्रेरणा लेकर खेतों को आबाद करें इस दौरान कैड़ा गांव, कूकना, नौलियागांव, ढोलीगांव, वाल्का आदि का भ्रमण किया।















