हल्द्वानी : नकली सोना बैंकों में गिरवी रखकर बैंक को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

Share from here

एस०एस०पी० प्रहलाद मीणा ने फर्जी / नकली सोना बैंकों में गिरवी रखकर बैंक को चूना लगाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

 हल्द्वानी। वर्ष 2024-2025 में थाना हल्द्वानी, वनभूलपुरा व मुखानी क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक में कुछ लोगों द्वारा सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया गया लेकिन बैंक आडिट के दौरान बंधक रखे गये आभूषण नकली पाये गये जिसके परिपेक्ष्य में बैंक की ओर से उक्त थानों मुकदमें दर्ज कराये गये।

इन्ही मुकदमों के परिपेक्ष्य में प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी० नैनीताल द्वारा  प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी को थाना पुलिस एवं एसभोजी की संयुक्त टीम गठित कर इस प्रकार के गैंग के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया है।

 राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क नैनीताल रोड से अभियुक्त अभिषेक सिंह नेगी व पवन सिंह फर्सवाण के कब्जे से 6 अदद वजन करीब 111 ग्राम नकली सोने की व कूट रचित होलोग्राम अंकित चूड़ियां बरामद की गयी जिनके परीक्षण पर चूड़ियों के नकली होने की पुष्टि हुयी। इस सम्बन्ध में उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना हल्द्वानी में उपरोक्त मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

 अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया गया कि उनके गिरोह में एक व्यक्ति अल्मोड़ा का व कुछ लोग दिल्ली के शामिल हैं यह नकली सोना दिल्ली से बहुत कम दाम में आता है जिस पर होलमार्क हम लोग लगवा लेते हैं जिससे कि इस सोने के असली होने की पहचान बैंक वाले भी नहीं कर पाते हैं और हम लोग इस नकली सोने को ऐसे बैंकों में गिरवी रखकर गोल्ड लोन ले लेते है, जो कि सोने की ज्यादा जाँच नहीं करते हैं और जब गोल्ड लोन से पैसा मिलता है तो उसे हम आपस में बराबर –बराबर बांट लेते है।

अभियुक्त अखिलेश सिंह नेगी पर अलग- अलग बैंकों से लगभग 60-70 लाख रुपये के प्रापर्टी लोन, व्हीकल लोन व गोल्ड लोन लिये जाने की बात प्रकाश में आयी है जिसकी विस्तृत जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तः

1.अखिलेश सिंह नेगी तर्फ अक्कू पुत्र  केसर सिंह निवासी ग्राम बसौली पोस्ट भैसोली थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा उम्र 37 वर्ष

2. पवन सिह फर्सवाण पुत्र  दरवान सिंह फर्सवाण निवासी ग्राम व पोस्ट लीली थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 24 वर्ष

3. अल्मोड़ा व दिल्ली के कुछ लोग पूर्व में फर्जी गोल्ड लोन के थाना हल्द्वानी, बनभूलपुरा और मुखानी में जो 06 मुकदमें दर्ज हुये हैं और उनमें जो अभियुक्त नामजद है। उनमें से अजहर वारसी, जोया अहमद, तरुण भारद्वाज, हरजिन्दर नरुला व मोहम्मद फिरोज उक्त सभी मुकदमों में शामिल/नामजद हैं।

उनकी जाँच भी इस मुकदमें में गिरफ्तार अभियुक्तों से की जा रही है। इसमें यह भी जांच की जा रही है कि इन फर्जी गोल्ड लोन के मामलों में बैंक द्वारा सोने को क्वालिटी जांचने की किस प्रकार की कार्यप्रणाली अपनाई गई है या इसमें बैंक के किसी कर्मी की संलिप्तता रही है।

8 अदद वजनी करीब 111 ग्राम नकली सोने की व कूट रचित होलोग्राम अंकित चूड़ियां।

✅ गिरफ्तारी टीम को एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा 2,500 रू की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।


Share from here
See also  उत्तराखंड में महिला नेत्री ने प्रेमी से नाबालिग बेटी का करवाया यौन शोषण, आरोपी नेत्री व बायफ्रेंड गिरफ्तार
error: Content is protected !!