रानीखेत : सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पुलिसकर्मियों की वीरता और समर्पण को श्रद्धांजलि दे कर मनाया गया

Share the News

रानीखेत। भारत सरकार गृह मंत्रालय के तत्वाधान में व  अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के मार्गदर्शन सीमांत मुख्यालय रानीखेत में 21 अक्टूबर, 2025 को पुलिस स्मृति दिवस पुलिसकर्मियों की वीरता और समर्पण को श्रद्धांजलि दे कर मनाया गया।

21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सेना के साथ संघर्ष में देश के रक्षा करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 बहादुर जवान शहीद हुए थे ।

पुलिसकर्मियों के साहस और बलिदान को याद करने के लिए इस दिन को विशेष रूप से समर्पित किया गया। यह दिन हमें याद दिलाता है कि पुलिसकर्मी हमेशा देश की रक्षा में तत्पर रहते हैं, चाहे स्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो।
इस अवसर पर अमित कुमार, महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय रानीखेत द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदो को नमन किया व श्रद्धांजलि अर्पित की तथा मौन धारण कर शहीदो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
समारोह में, परीक्षित बेहेरा (उप महानिरीक्षक) डी. बी. (उप महानिरीक्षक), देबासिस पाल (कमांडेंट) व अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी व बल कार्मिक शामिल हुये।

See also  ओखलकांडा : बैसाखी पूर्णिमा मेले के अवसर पर लोकचूली लोहाख़ामताल ताल में आयोजित दो दिवसीय मेले का समापन
error: Content is protected !!